अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से हुए सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। दरअसल मॉर्निंग कंसल्ट ने जो रेटिंग जारी की है उसमें पीएम मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है, जिसके चलते पीएम मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता बनकर ऊभरे हैं। इस उपलब्धि पर बीजेपी के नेता फूले नहीं समा रहे हैं और इसे देश की बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं।
#PMModiApprovalRating, #mostpopularleader, #pmmodi, #india, #trump, #meloni, #intelligencefirmMorningConsult